नंदलाल चौरसिया की रिपोर्ट
*चौकी इंचार्ज द्वारा होटल संचालक के साथ मारपीट और गुल्लक से रुपए निकालने का लगाया गया आरोप*
*आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने ढाबे पर पहुंचकर संचालक व उसके पुत्रों के साथ गाली-गलौज कर उसके गुल्लक से दस हजार निकाल कर मारपीट की थी और हर माह पांच हजार चौकी भिजवाने की मांग की थी पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर ढाबा संचालक ने कोर्ट में परिवाद दायर कर दिया।*
*थाना रेंडर क्षेत्र की रुदावली गांव निवासी गोविंद सिंह ने कोर्ट में परिवाद दायर करते हुए बताया कि 16 अप्रैल 2023 की रात 8:00 बजे उसके ढाबा स्थित गोविंदपुरी ढाबा पर चौकी इंचार्ज शशांक बाजपेई चौकी में तैनात सिपाही राहुल यादव माधौगढ़ में तैनात सिपाही अज्ञात आए और उसके व उसके पुत्रों के साथ मारपीट करने लगे गुल्लक से दस हजार रुपए निकाल लिए और धमकी देते हुए चले गए।*