è
बांदा। हिस्ट्रीशीटर और भाजपा नेता की गुंडई के बल पर चल रही 100/3 खदान
अगर 100 /3 खदान पर नहीं हुई कोई कार्यवाही तो जल्द कोई बड़ी घटना होने की संभावना
आए दिन हिस्ट्रीशीटरो का रहता है आतंक
बालू माफिया फूलन के खिलाफ चिल्ला थाने में 302 का मुकदमा है दर्ज ।साथ ही लगा है गैंगस्टर
बालू माफिया फूलन का काम है कि फर्जी कॉम्प्राइज दस्तावेज तैयार कर आरटीओ खनिज सेल टैक्स से गाड़ियों को छुड़ाना
खनिज अधिकारी भी कार्यवाही करने से डरते हैं देश व प्रदेश की भाजपा की सरकारों के द्वारा गुंडई वा भ्रष्टाचार रोकने के लिए बड़े जोरों के साथ में माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जा रही है लेकिन उसी सरकार के कई वरिष्ठ नेता ऐसे भी हैं जो अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ जाकर काम कर रहे हैं।ऐसा ही मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अमारा में देखने को मिला जहां पर अवैध बालू से भरे हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता का ट्रैक रोकना भारी पड़ा पुलिस को। पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कला की बालू खदान से एक ट्रक अवैध बालू ला रहा था।अमारा गांव में जसपुरा पुलिस गश्त कर रही थी।गश्त कर रही पुलिस ने अवैध बालू से भरे हुए ट्रक का रवन्ना चेक करने के लिए रोका तो ट्रक चालक ने पुलिस कर्मियों से अभ्रद व्यवहार करते हुए बताया कि ट्रक एक भाजपा नेता तथा फूलन का हैं।इस पर पुलिस ने ट्रक चालक को थाने चलने के लिए कहा जिस पर ट्रक चालक ने ट्रक को लॉक कर मालिक को सूचना दिया।वही भाजपा नेता को जानकारी मिली तो भाजपा नेता ने तुरंत ही पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाते हुए जसपुरा थाना के एस एस आई प्रभुनाथ सिंह,उपनिरीक्षक राजबली तथा कांस्टेबल रवि एवम विक्रम को सस्पेंट करवाकर राजेंद्र सिंह राजावत को जसपुरा थाना का नया थाना प्रभारी बनाया।वही आज थाना जसपुरा का कार्य भार सँभाला।