फाजिल शेख की रिपोर्ट
बाँदा। अतर्रा विश्वस्त सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक मुहल्ला सुदामापुरी एन एच 76 केन नहर के पास एक वाहन मे काफी मात्रा मे नकली खाद बरामद की गयी है साथ ही जिला छतरपुर म.प्र. व जनपद के चार खाद तस्कर भी हिरासत मे लिए गये है जो थाना अतर्रा की पुलिस अभिरक्षा मे है जिनसे पूँछताँछ जारी तथा इस रैकेट मे बडे बडे लोगों के नामो का खुलासा हो सकता है तथा ये लोग सुनियोजित तरीकें से दुकानों मे खाद की सप्लाई पहुँचाते थे। जिला कृषि अधिकारी से जब इस सँबध मे जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि दो लोग व 26 बैग खाद को पुलिस अभिरक्षा मे सीज कराया गया है तथा सेम्पल को जाँच हेतु लैब मे भेज दिया गया है जाँच आने के पश्चात ही असली नकली की पहचान हो सकेगी। जब इस सँबध मे थानाध्यक्ष अतर्रा अरविन्द सिंह से जानकारी लेनी चाही कि कितने लोगों को पूँछताँछ व खाद के बारे मे पूँछा तो तो उन्होने सँबध मे बोलने से बचते रहे तथा यह स्वीकार किया कि पकडे तो है लेकिन उन्होंने कहा कि जिला कृषि अधिकारी जब तहरीर देगे तभी मुकदमा लिखा जायेगा तब इसका खुलासा किया जायेगा हम वादी नही बन सकते।