संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा अभियुक्तों द्वारा बड़ोखर व धीरज नगर से ई-रिक्शा चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न घटनाओं के खुलासे व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा की लूट व चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर दिनांक 13.02.2024 को अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में पुलिस द्वारा कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 21.02.2024 को कृषि विश्वविद्यालय के पास से 03 ई-रिक्शा व 02 बैट्री के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि एक ई-रिक्शा चालक से बड़ोखर बाईपास चलने के लिए कहा जब ई-रिक्शा बड़ोखर बाईपास के पास पहुंचा तो अभियुक्तों ने ई-रिक्शा चालक को मारपीट कर ई-रिक्शा लूट लिया । बरामद अन्य ई-रिक्शा के बारे में पूछा गया तो अभियुक्तों ने बताया कि अलीगंज तथा धीरज नगर से ई-रिक्शा चोरी किए थे ये वही ई-रिक्शा हैं । अलीगंज से चोरी किए गए ई-रिक्शा के संबंध में थाना कोतवाली नगर के धीरज नगर से चोरी किए गए ई-रिक्शा के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर दिनांक 18.02.2024 को अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 3 अदद ई-रिक्शा 2 अदद बैट्री बरामद करने में सफलता प्राप्त की चोरी एवं लूट की घटनाओं में शामिल गिरफ्तार अभियुक्त-को विवरण इस प्रकार है
1. आनन्द प्रजापति पुत्र कमलेश प्रजापति नि0 मढियानाका फूटा कुआं थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा
2. वीरेन्द्र प्रजापति पुत्र गोपी नि0 मढियानाका फूंटा कुआं थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा
3. आशीष रैकवार पुत्र रजुवा नि0 मढियानाका फूटा कुआं थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा
4. कमलेश प्रजापति पुत्र राजकुमार नि0 पचनेही थाना कोतवाली देहात हाल पता धीरज नगर थाना कोत0 नगर बांदा
5. रवि प्रजापति पुत्र राजू प्रजापति नि0 लड़ाका पुरवा धीरज नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 106/2024 धारा 323/394 भादवि थाना कोतवाली नगर बांदा
2. मु0अ0सं0 121/2024 धारा 457/380 भादवि थाना कोतवाली नगर बांदा
3. मु0अ0सं0 123/24 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर बांदा
गिरफ्तार करने वाली टीम प्र0नि0 कोतवाली नगर श्री अनूप कुमार दूबे उप निरीक्षक श्री यज्ञनारायण भार्गव उपनिरीक्षक श्री दिलीप मिश्रा उप निरीक्षक श्री रोशनलाल सरोज उप निरीक्षक श्री सुधीर सिंह
हेड कांस्टेबल शिवप्रकाश कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार कास्टेवल विकास आदि की मुख्य भूमिका रही।