आबकारी विभाग नें की छापेमारी,140 कच्ची शराब बरामद

अपराध

 

विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट

उरई, जालौन। आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अनुपालन में व उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के निर्देशानुपालन में लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत दि 23 फरवरी 2024 को प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी अमित कुमार मिश्रा,आबकारी निरीक्षक एम .पी. सिंह व आबकारी निरीक्षक लोकेश कुमार,आबकारी निरीक्षक शुभम देशबंधु आबकारी निरीक्षक आजाद कुमार मय हमराह बल के व पुलिस बल के साथ इटौंरा चौरसी डेरा उमरारखेड़ा,सिरसा कलार,माधौगढ़,रामपुरा,जालौन मे छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान लगभग 140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी एवं लगभग 800 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। जिसे मौके पर नष्ट किया गया। उक्त प्रकरण में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।   दुकानदारों को चेतावनी दी गई  कि दुकानों  पर कोई भी अनियमितता न पाई जाए अन्यथा की दशा में कठोरता कार्रवाई की जाएगी । कार्रवाई के दौरान हमरायी मौजूद रहे। आबकारी निरीक्षक एम पी सिंह नें बताया की अगर दुकान मे कोई भी अनियमता पाई जाती है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *