शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनादगंव। गांजा तस्करी करते हुए अपराधी मौके पर गांजे के साथ पकड़ाया।
42 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ पकड़े गए आरोपी अपने साथ गांजे की खेप गाड़ी क्रमांक सीजी 07 LS 4400 में लेकर जा रहा था,।
यह गाड़ी उड़ीसा से डोंगरगांव रोड पर जा रही थी जिसे घेराबंदी करके लालबाग थाने के थानाध्यक्ष गौतम जी द्वारा फरहद चौक पर पकड़ा गया