शिव शर्मा की रिपोर्ट
अंबागढ़ चौकी:- राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत एनीमिया हेल्थ कैंप आमाटोला मे ग्रामीणों ने उठाया स्वास्थ लाभ शासकीय आयुर्वेद औषधालय आमाटोला में राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत एनीमिया मुक्त अभियान शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम सरपंच श्रीमती सुखवंतीन कोमरे, सचिव राजेश वैद का शिविर के लिए भरपूर सहयोग मिला। स्वास्थ विभाग द्वारा ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर आर आर धुर्वे, बीपीएम विनोद यादव के सक्रिय भागीदारी से स्वास्थ जांच की व्यवस्था कराई गई। शिविर प्रभारी डॉ. मो इकबाल हुसैन ने बताया कि लगभग 50 मरीज एनीमिया जिसमे 4 लोग सिकल सेल पॉजिटिव पाया गया, अधिकतर मरीजों की हीमोग्लोबिन 10 के अंदर पाया गया। शिविर में आंखों की भी जांच की सुविधा का लाभ ग्रामीणों ने नेत्र जांच कराया जिसमे 10 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए प्रेरित किया गया।आयुष विभाग द्वारा चिन्हांकित मरीजों को फॉलोअप लगातार किया जाएगा और समय समय पर शिविर के माध्यम से लोगों को एनीमिया मुक्त अभियान चलाया जाएगा।