आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। जसपुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुर में खाद न मिलने से किसान परेशान है रामपुर में साधन सहकारी समिति रामपुर में खाद के लिए किसान परेशान हो रहा है सुबह से ही लाइन में लगकर धक्का मुक्की खा रहा है खेत की बवाई के लिए समय खाद के लिए परेशान है पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही हैं आज हजारों किसान एवं युवक खाद के लिए रामपुर में भीड़ लगाए दिखे वही प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह यादव ने बताया कि किसान परेशान है सोसाइटी में अपने चाहतों को खाद दी जाती है और किसान बेचारा परेशान है किसान सुबह से लाइन में लगकर खड़ा रहता है और शाम तक केवल एक बोरी मिलती है कभी-कभी तो खाली हाथ भी उसे आना पड़ता है। बताया कि किसानों ने कहा है कि अगर उन्हें प्राप्त मात्रा में खाद नहीं मिलती तो वह रामपुर के सभी किसान आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दें कि यह समास्या एक ब्लॉक तहसील की नहीं उर्वरक खाद को लेकर पूरे जनपद के किसान परेशान एवं आक्रोशित है और उनकी इस खाद की समास्याओं का निदान शीघ्र न हुआ तो किसान का उग्र आंदोलन होगा यह बात बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा ने जिला प्रशासन को इस समाचार के माध्यम से अवगत कराते हुए कहीं।