इंदल प्रसाद खटीक/ दीनदयाल साहू
रायपुर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने बाला कौशल्या विहार अब समस्या विहार बन गया है। वह के रहवासी बिजली, पानी, साफ सफाई जैसी चीजों के रख रखाव के अभाव में परेशान है ,जगह जगह कचर के ढेर ओर गंदगी ने जीना दूभर कर दिया हैं।आरडीए ने कौशल्या विहार में स्ट्रीट लाइट तथा अन्य बिजली संबंधी कामों के लिए साढ़े 3 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया है. काम लेने वाली फर्म को एक साल तक रखरखाव भी करना होगा. कौशल्या विहार के विभिन्न सेक्टरों में पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में आवास बन गए हैं.
अंडरग्राउंड बिजली, केबल समेत अन्य सुविधाओं को देखकर कौशल्या विहार पहुंचे लोगों को अब विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. कभी पानी, बिजली की समस्या तो कभी कचरे को डंप किये जाने से कौशल्या विहार के रहवासी परेशान हैं. आरडीए ने प्रारंभ में खंभों पर स्ट्रीट लाइट के रूप में सोलर पैनल लगाए थे. शुरुआत में तो सोलर पैनल के जरिए सड़कें जगमग थी विगत कई महीनों से सोलर पैनल खराब होते गए, तथा करने बहुत से सोलर पैनल चोरी कर डाले । इस प्रकार पिछले कई महीनों से कौशल्या विहार की सड़कों पर अंधेरा है.