शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुईखदान — आईटीबीपी 40वीं वाहिनी बूढ़ानभाट में अति-संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही है। वाहिनी अपने कार्यक्षेत्र में ऑपरेशनल कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को जागरूक करने एवं स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिये समय-समय पर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती रही है। इसी क्रम में सेनानी अनंत नारायण दत्त के दिशा निर्देश में आईटीबीपी 40वी वाहिनी बूढ़ानभाट कैंप में गांधी जंयती के अवसर पर बुढानभाट सी०ओ०बी०, के जवानो द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान वर्ष 2024 के “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” की थीम पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति लोगो में जागरुकता व स्वच्छता बनाये रखने के उद्देश्य से कैम्प परिसर के समीप सड़क (छुईखदान बकरकट्टा रोड) पर साफ-सफाई किया गया। इस सड़क पर सी०ओ०बी० के सौजन्य से निर्मित एक “प्याऊ” को भी साफ किया, जिससे कैम्प के समीप गुजरने वाले राहगीर को स्वच्छ जल मिल सके। सुरक्षाबलो द्वारा अपने कैम्प के समीप स्वच्छता का एक उदाहरण देने की कोशिश की गई जिससे स्थानिय जनमानस प्रेरित हो सके। “स्वभाव स्वच्छता व संस्कार स्वच्छता” के संदेश के साथ स्थानिय लोगो जागरुकता लाने के लिए यह एक विशिष्ट कदम है।