मरीज के पेट से निकला आठ किलो का ट्यूमर

राज्य

कार्यलय संवाददाता

बाँदा- रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के सर्जरी विभाग में कार्यरत डाक्टर अनूप सिंह और उनकी टीम ने एक मरीज के पेट का सफल ऑपरेशन करके 45 सेंटीमीटर लम्बा लगभग आठ किलो वजन का ट्यूमर निकाल कर सबको हैरत में डाल दिया है ।
आपको बता दें कि बाँदा के अलिहा गांव का रहने वाला कल्लू सिंह 35 वर्ष पुत्र इंद्र सेन सिंह को पिछले कई वर्षों से अंडकोष और पेट मे सूजन थी पिछले आठ नौ वर्ष पहले कल्लू के पेट मे चोट लग गई थी जिससे कल्लू के पेट मे दर्द शुरू हो गया था कल्लू को पेट दर्द के इलाज के लिए कई ज़गह दिखाया गया सबने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया घर मे कोई जुम्मेदार न होने की वजह से कल्लू कहीं बाहर नहीं जा पाया, वक्त गुजरता गया और कल्लू का पेट धीरे धीरे फूलता रहा पिछले कुछ दिन पहले जब कल्लू को ज्यादा दिक्कत हुई तो वो मेडिकल कालेज के सर्जन डाक्टर अनूप के पास आया, डाक्टर अनूप सिंह ने जांचे कराईं तो अंडकोष से ले कर पेट तक फैले हुए ट्यूमर की पुष्टि हुई डाक्टर अनूप सिंह ने कल्लू को आपरेशन कराने की सलाह दी कल्लू और उसके परिजन आपरेशन के लिए तैयार हो गए तब 14 फरवरी, बुधवार को डाक्टर अनूप सिंह और उनकी टीम ने लगभग चार घण्टे चले आपरेशन के बाद मरीज के पेट से लगभग आठ किलो का ट्यूमर निकाल दिया, आपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य है ।
डाक्टर अनूप सिंह ने कल्लू के इस ट्यूमर के बारे में बताया की कल्लू के ये ट्यूमर अंडकोष से ले कर पेट तक फैला हुआ था, ये बीमारी जन्मजात होती है लाखों में किसी एक को ये होती है शुरू में मरीज को पता नहीं चलता धीरे धीरे वक्त के साथ ये समस्या बढ़ती जाती है कल्लू को भी ये बीमारी जन्मजात थी कल्लू को जब चोट लगी तब उसी ट्यूमर में दर्द शुरू हुआ, कल्लू ने डाक्टरों को दिखाया जरूर लेकिन उसने आपरेशन नहीं कराया जिससे ये समस्या बढ़ती गई अब इस बढ़े हुए ट्यूमर की वजह से कल्लू की आँतों फेफड़ों, और लीवर गुर्दे आदि में दबाव पड़ने लगा था जिससे उसे काफी दिक्कत हो रही थी अगर कुछ वक्त और ये आपरेशन न होता तो कल्लू के लीवर, फेफड़े, आदि दबाव की वजह से काम करना बंद कर सकते थे जिससे उसकी मौत भी हो सकती थी, डाक्टर अनूप ने बताया कि ये आपरेशन अगर प्राइवेट हॉस्पिटल में होता तो लाखों रुपये खर्च हो जाते जबकि मेडिकल कालेज में सिर्फ सरकारी फीस पर हो गया ।
कल्लू के परिजन इस सफल आपरेशन के बाद डाक्टर अनूप सिंह और उनकी टीम को दिल से धन्यवाद दे रहे हैं वहीं इस सफल आपरेशन के लिए मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाक्टर एस के कौशल ने भी डाक्टर अनूप और उनकी टीम को बधाई दी है ।
इस सफल आपरेशन में डाक्टर अनूप सिंह के साथ डाक्टर सौरभ सिंह एस आर, डाक्टर गुंजन एस आर, डाक्टर शिव कुमार जे आर, एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट से डाक्टर सुशील पटेल, डाक्टर प्रिया दीक्षित,डाक्टर शैलेन्द्र सिंह, डाक्टर अरुण, डाक्टर नरेंद्र आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *