सुशील कुमार मिश्रा के साथ श्याम सुंदर त्रिपाठी की रिपोर्ट
(बांदा)। थाना क्षेत्र में फतेहगंज रोड़ पर निजामीनगर अंश दुबरिया में शराब ठेका के पास एक 4 वर्षीय लड़की का नयनसी डीजे की पिकप गाड़ी से हुआ। बालिका को परिजन जिला अस्पताल बांदा ले गये। मिली जानकारी के अनुसार आज
शनिवार शाम करीब 7 बजे तेज रफ्तार नयनशी डीजे की पिकप नें फतेहगंज रोड़ पर शराब ठेका के पास वशीम खान निवासी निजामीनगर अंश दुबरिया थाना बदौसा जिला बांदा की 4 वर्षीय पुत्री को रौंद दिया बालिका काफी दूर तक घसिट गयी ।
परिजनों में कोहराम मच गया बच्ची को गम्भीर हालत में तुरंत जिला अस्पताल ले गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस नें पिकप को अपने कब्जे में ले कार्यवाही मे जुटी।