श्याम सुंदर त्रिपाठी के साथ धर्मेंद्र की रिपोर्ट
(बांदा)। थाना क्षेत्र के कारीडाडी अंश डढवामानपुर में दोपहर में अचानक आग लगी, जिसमें दो भैंसे बुरी तरह से जल गयी हैं। ग्रामीणों की मदद से आग में काबू पाया गया। पशु चिकित्सा विभाग की टीम नें भैंसों का उपचार किया।
मालूम हो कि फतेहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कारीडाडी अंश डढवामानपुर के छोटे लाल पटेल के घर में दोपहर को अचानक आग लग गई, जिससे उसकी दो भैंसे बुरी तरह से जल कर झुलस गयी है।
छोटे लाल पटेल नें बताया कि हम सब लोग खेत में फसल काटने गए थे, घर में अचानक आग लगी जिससे घर में भैंसे बंधी थी, गृहस्थी का सामान भी घर में धुआँ उठता देख पड़ोसियों ने जब मेरे घर से उड़ता धुंआ देखा करीब 1:30 बजे सूचना दी, हम सब लोग खेत से दौड़ते हुए आये, तब तक पड़ोसियों नें मिल कर आग में काबू पा लिया।
छोटे लाल पटेल नें बताया कि उसके चार भैंसे थी जिसमे दो भैंसे 60-60 हजार कीमत की बुरी तरह आग से जल जाने से झुलस गई हैं, घर में रखा 6 कुंतल भूसा भी जल कर खाक हो गया और खपरैल घर भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। आग कैसे लगी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। किसने आग लगाया न तो मेरे घर में किसी तरह की कोई लाइट की तार भी नहीं लगी और न मेरी किसी से कोई दुश्मनी है ।
घटना की सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग बांदा की टीम मौके पर पहुंच कर जली हुई दोनो भैंसों का इलाज किया।