सुशील कुमार मिश्रा के साथ श्याम सुंदर त्रिपाठी की रिपोर्ट
(बांदा)। कोतवाली थाना अतर्रा क्षेत्र के नगनेधी में 19 वर्षीय युवक नें कपडे की धोती से बोर बेल के पास लगी बेरी के पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए बांदा भेजा। पुलिस सूत्रों के अनुसार
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना अतर्रा नें बताया कि 30 मार्च 2024 को सलिम पुत्र हरबंश निवासी नगनेधी थाना अतर्रा, जिला बांदा द्वारा थाना हाजा पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उसका भाई राजू उम्र 19 वर्ष पुत्र हरबंश ने ट्यूब वेल के पास लगे बेर के पेड़ से धोती के कपड़े से फांसी लगा लिया है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक बालमुकुंद शुक्ल घटना स्थल में पहुंच कर मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले पंचायतनामा भर कर शव विच्छेदन के लिए मेडिकल कालेज बांदा भेजा ।