शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो
छुरिया- शासकीय प्राथमिक शाला बिजेपार (जोब) की सहायक शिक्षक फगवा राम सिन्हा को शिक्षक दिवस के अवसर पर गोविन्दराम निर्मलकर आडिटोरियम राजनांदगांव में आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में योगदान , नवाचार, कला संस्कृति,खेलकूद ,समाज सेवा,जनजागरूकता एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों की सफलता हासिल करने के लिए शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वही दूसरी ओर शाला के प्रधान पाठक श्री गिरधारी राम सहारे को प्रकृति विज्ञान शिक्षण यात्रा संस्था ( ज्ञान गुड़ी भवन जगदलपुर )की ओर से राज्य के समस्त जिलों से उत्कृष्ट कार्य कर रहें शिक्षकों को राज्य अलंकरण 2024 सम्मान साक्षरता दिवस पर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जगदलपुर में दिया गया। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, प्रकृति संरक्षण, विज्ञान प्रचार- प्रसार, स्वच्छता, स्वास्थ्य, कला संस्कृति, समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण, रूढ़िवादी, अंधविश्वास, जनजागरूकता, के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाले शिक्षकों को शामिल किया गया। उल्लेखनीय है कि गिरधारी राम सहारे प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बिजेपार को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी गतिविधि को शामिल कर उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर बच्चों के भविष्य संवारने हेतु शिक्षा रत्न सम्मान से नवाजा गया। शिक्षक द्वारा 16 वर्षों से वनांचल क्षेत्र शासकीय प्राथमिक शाला बिजेपार में अपनी सेवा देकर राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है ।इस उपलब्धि के लिए बीईओ प्रशांत कुमार चिर्वतकर,, ए बीईओ ए. के. ठाकुर, बीआरसी पी.डी.साहू, सीएसी व्ही.आर . पटेल, संकुल प्राचार्य श्री एल. सी.साहू,, जगेश्वर साहू, खुमान साहू, प्रमोद साहू, मनोज रावटे, राजेश नेताम, मानेन्द सिन्हा, विरेंद्र साहू, एवं समस्त शिक्षक मित्रगण, देवेंद्र पाल पटेल, चिन्ता राम सेवता, हरिप्रसाद सिन्हा (सचिव), टीकू रजक, मालिक निर्मलकर, सरोज पाल, देशराम तितराम (अध्यक्ष) शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, हेमसिंह निर्मलकर (सरपंच), पालकगण आदि ने शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की है।