रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी: अलग-अलग स्थानो पर हुई मारपीट से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
कालिंजर थाना क्षेत्र के छतैनी गांव निवासी हरिओम यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है। कि नौ दिसंबर को शाम 5:00 बजे मैं अपने घर पर था। तभी मेरे दरवाजे पर गांव के चंदन ,रवि, राजेंद्र, राजकुमार सब लोग पुरानी रंजिश को लेकर मेरे दरवाजे पर गाली गलौज करने लगे ।मेरे मना करने पर मुझे लाठी डंडों से मारपीट किया। मेरे आंख कमर में काफी चोटे आई हैं। जब पड़ोसी शोर सुनकर बचाने आए तो उक्त हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
इसी थाने के नौगांवा गांव निवासी रामस्वरूप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि नौ दिसंबर को गांव के मंगल सिंह के यहां निमंत्रण में गए थे। तभी लगभग शाम 8:00 बजे गांव का राजाबाबू गाली गलौज कर रहा था। और संग्राम सिंह गांव का ही खड़ा था ।दूसरे दिन संग्राम सिंह आकर घर पर गाली गलौज करने लगा। कि तुमने हमारे खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। तभी उसका मित्र राजा बाबू आकर तमंचे से फायर कर दिया। और मेरे साथ मारपीट करते हुए दोनों लोग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया।
पुलिस ने सभी आरोपियों पर तहरीर के मुताबिक मुकदमा पंजीकृत किया है।