दो वर्ष पूर्व गायब हुई युवती निशा यादव के संबंध में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अपराध

 

सनत बुधौलिया की रिपोर्ट 

दो वर्ष पूर्व गायब हुई अपहृत निशा यादव के संबंध में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। युवती की हत्या के मामले में चार युवकों की गिरफ्तारी से आज पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया है ।
पूरा मामला जनपद जालौन के उरई शहर का है जिसमें पुलिस द्वारा दो वर्ष पूर्व गायब युवती निवासी भगौरा उरई निशा यादव की हत्या का सफल अनावरण किया ,मृतक युवती जेल के सामने एक प्राईवेट स्कूल में रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत थी तथा युवती का प्रेम प्रसंग शिवम् चतुर्वेदी पुत्र जयप्रकाश चतुर्वेदी ,नया पाठक पुरा उरई से था जिसमें युवती शिवम के बच्चे की मां बनने वाली थी जिसको लेकर वह शिवम पर शादी के लिए दबाव बना रही थी लेकिन शिवम शादी करने को तैयार नहीं था एवं समाज के डर और अपनी बहन की शादी को लेकर परेशान था। इसी बीच अपने मित्र अमित तोमर उर्फ देवू पुत्र विशम्भर तोमर से युवती के प्रेमी शिवम ने युवती निशा की हत्या के लिए कहा , जिसमें हत्या के लिए डेढ़ लाख रुपए में हत्या करने के लिए रकम अपने मित्र अनुप तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी नया पटेल नगर को तैयार कर लिया इस काम के लिए पैंतीस हजार रुपए नगद लेकर अनुप तिवारी अपने अन्य मित्र दीपक तिवारी पुत्र कैलाश तिवारी, ग्राम उकासा को लेकर योजना बद्ध हत्या की घटना को अंजाम दिया और हत्या के बाद शव को कार न०युपी 92 एए 8731शिव्फट कार से ललीत पुर बेतवा नदी के झज्जर घाट पर फेंक कर घर वापस आ गए। कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक ने मय पुलिस पार्टी के घटनाक्रम का अनावरण कर घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं शिव्फट कार बरामद कर ली जिसमें पुलिस द्वारा शिवम चतुर्वेदी पुत्र जयप्रकाश चतुर्वेदी नया पाठक पुरा, अमित तोमर उर्फ देवू पुत्र विशम्भर तोमर नया पटेल नगर
अनुप तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी नया पटेल नगर
दीपक तिवारी पुत्र कैलाश तिवारी ग्राम उकासा
पर साक्ष्यों के आधार पर मु०अ०स०84/22 को धारा 366/323/506 भारतीय दण्ड विधान से धारा -364/302/201/323/34
भादवि में परिवर्तित कर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *