सेवानिवृत्त शिक्षकों की भावभीनी विदाई, भावुक हुए शिक्षक

राज्य

     शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ

सूरजपुर/ प्रेमनगर:।     विकास खंड प्रेमनगर के संकुल केंद्र कोटेया में विदाई समारोह आयोजन कर सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त द्वय प्रधान पाठक सैनाथ पावले व जयपाल सिरदार रहे। इसके अध्यक्षता प्राचार्य लिनु मिंज, विशिष्ट अतिथि बीईओ प्रताप सिंह पैंकरा, एसएमडीसी अध्यक्ष पनेश्वर सिरदार, ननका सिरदार, फुलेश्वर सिरदार, पटेल रामप्रसाद सिरदार, महोदर सिरदार, रतन सिरदार, विशेषर सिरदार रहे।
ज्ञात हो कि इन दोनों शिक्षकों ने अपने कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया व शैक्षिक कार्यों को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। दोनों प्रधान पाठकों को संकुल के शिक्षकों ने श्रीफल, साल व स्मृति चिन्ह भेंट कर नम आंखों से विदाई देते हुए भावुक हो गए।

*सेवानिवृत्त शिक्षक सैनाथ पावले का सेवाकाल*

सेवानिवृत्त शिक्षक सैनाथ पावले ने सबसे पहले 24. 02.1984 में प्राथमिक शाला बकिरमा से अपनी सेवा की शुरुवात किये व लंबे समय पश्चात 2009 में प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति पाकर 2024 को सेवानिवृत्त हुए।

कोटेया प्राथमिक शाला प्रधान पाठक जयपाल सिरदार ने सबसे पहले अपने नौकरी की शुरुआत 1987 में चोरकीडीह लमगॉव से किये 1988 से 1990 में पीटीआई के पद पर अंबिकापुर में रहे। 1990 से 2006 तक घटबर्रा में अपनी सेवाएं दी तत्पश्चात 2006 से 2016 तक प्रा. शाला बकिरमा में सेवा देने के पश्चात प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत होकर बकालो फिर 2016 से 2024 तक प्राथमिक शाला कोटेया निष्ठा पूर्वक सेवा देते हुए सेवानिवृत्त हुए।

समारोह में उपस्थित नवपदस्थ प्रेमनगर विकास खण्ड शिक्षा आधिकारी प्रताप सिंह पैंकरा का बीईओ में प्रभार लेने के पश्चात प्रथम कोटेया पहुंचने पर कोटेया शिक्षकों ने गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। बीईओ ने अपने उद्बोधन में कहा मुझे दोनों शिक्षकों के बीच कार्य करने में बहुत अनुभव मिला है, कोई शिक्षक कहीं भी रहे अपने दायित्यों का निर्वहन ईमानदारी से करते रहें। व्याख्याता अमरजीत सोलंकी ने कहा कर्तव्य परायणता के लिए सेवानिवृत्त दोनों शिक्षक का स्थान सर्वोपरि है। व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। शिक्षा मजबूत राष्ट्र की नींव है। इस दौरान शामिल संकुल केन्द्रान्तर्गत व्याख्याता मालिकराम भारद्वाज, प्रदीप कुमार दास, महेशपुर प्राचार्य भजन सिंह, छात्रावास अधीक्षक रामचरण साहू, तूल सिंह कंवर, कुंती सिंह, अशीशी जैल्स लकड़ा, गोपाल प्रसाद मैत्री, रीता बर्मन, मृत्युंजय पाण्डेय, प्रवीण एक्का, बीईओ कार्यालय से अशोक उसेंडी, प्रेमनगर सीएसी रामलल्लू साहू, कोटेया 01 सीएसी विजय साहू, लक्ष्मणपुर सीएसी संतोष साहू, समेति सिरदार, प्रधान पाठक मसत राम सिंह, टहल राम सिंह, रविकांत कश्यप, रविन्द्र गुप्ता, जसिंता खलखो, रेशमा गोरेती खलखो, अधीर सिंह मरावी, सलका दिनेश कुमार अर्गल, रघुवीर सिंह, प्रकाश सिरदार, सत्यवती साहू, विनोद कैवर्त, पुष्पा सिदार, चक्रपाणि प्रसाद, उषा सिंह, विजय बघेल, शिवप्रसाद सिदार, ललित मरावी, तुलेश्वरी साहू, आशीष ठाकुर, सावित्री कुर्रे, खिलावन राठिया, अयोध्या राठिया, नमिता केरकेट्टा, कैलाश प्रसाद, मनीराम सिंह, हरिशरण सिंह, शिवशोभन, बिरझु राम सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *