सनत कुमार बुधौलिया/ हरिश्चंद्र तिवारी लौना
कोंच। कोंच शहर के निकट बसे गांव चांदनी में परम पूज्य गुरु महाराज रामानंद जी की समाधि स्थल पर उनकी जयंती का आयोजन विगत कई वर्षों से निरंतर किया जा रहा हे। उनकी पुत्री साध्वी कृष्णानंद ने बताया कि हमारे गुरु रामानंद महाराज बड़े तपस्वी त्यागी ,सिद्ध महापुरुष थे उनकी जयंती का आयोजन में देश विदेश के तमाम अनुयायियों आज भी उनके स्थान पर आकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
यहां प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में साधु संत एकत्रित होते है तमाम दुकानदार आकर अपनी दुकानें लगा लेते है जिससे एक बड़े मेले का आयोजन हो जाता है हजारों श्रद्धालु भंडारे में भोजन प्रसादी पाकर भजन कीर्तन में ही लेते हे। इस अवसर पर तमाम साधु संतों को सर्दी से बचने हजारों कंबलों का वितरण किया जाता है।