नवयुवक ने गटका जहरीला पदार्थ इलाज के दौरान हुयी मौत

राज्य

 

रिपोर्ट-सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा

करतल–सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करतल चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मुकेरा निवासी केशव अवस्थी पुत्र राम हित अवस्थी उम्र 28 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे कुछ देर बाद उसकी हालत खराब होने लगी परिजनों को जानकारी होते ही तत्काल उसे समुचित इलाज मुहैया कराने हेतु निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी ले गये जहाँ पर चिकित्सक ने गम्भीरावस्था देख तत्काल उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा रेफर कर दिया जहाँ पर देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी जिसे परिजन लेकर ग्राम मुकेरा वापस आ गये और घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस चौकी प्रभारी करतल को दी जिसकी सूचना मिलते ही हमराहियों सहित तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी रवि कुमार ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों एवं ग्राम वासियों की मौजूदगी में आवश्यक कार्यवाही करते हुये शव का पंचनामा भरकर शव विच्छेदन हेतु मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *