आईटीबीपी के जवानों ने कैंप मंदिर परिसर में की साफ-सफाई

राज्य

 

 

शिव शर्मा सम्भागीय ब्यूरो चीफ 

छुईखदान — अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे शहर सहित गांव में उत्साह है इस दिन सभी मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन होंगे इसके लिए मंदिरों व चौराहा पर आकर्षक सजावट होने लगी हैl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिन तक मंदिरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के आह्वान के बाद आज नक्सली मोर्चे पर तैनात 40वी वाहिनी आइटीबीपी बकरकट्टा कैंप के जवानों के द्वारा कैंप परिसर सहित आसपास के गांव के कई मंदिरों में साफ सफाई अभियान चलाया गया l नक्सली मोर्चे में तैनात आईटीबीपी के 40वीं वाहिनी के सेनानी अनंत नारायण दत्त के मार्गदर्शन में सहायक सेनानी संतोष सिंह के द्वारा भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में स्थानीय बकरकट्टा, सरोधी, समुंदपानी, गांव एवं कैंप परिसर में स्थित मंदिर में एवं आसपास के गांव के मंदिरों में जवानों के द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गयाl भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 40वीं वाहिनी बकरकट्टा ने गांव शीतला मंदिर व कैंप परिसर में स्थित मंदिर के प्रांगण में सफाई अभियान चलाया। इसमें 40 वीं वाहिनी के 50 से अधिक जवानो के साथ साथ ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर शामिल हुए। इस दौरान जवानों ने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ भारत का संदेश दिया। सहायक कमांडेंट संतोष सिंह ने अभियान के दौरान स्थानीय जनता को नागरिकों के अधिकार, कर्तव्यों और नशामुक्ति से बचाव के बारे में भी जानकारी दी। स्वच्छता अभियान में आईटीबीपी के अधिकारियों सहित जवानों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में आईटीबीपी बेहतरीन कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *