सनत् कुमार बुधोलिया के साथ नीरज कुमार
कोंच । एस.एन गुप्ता पब्लिक स्कूल कोंच, बड़ा मील में 22 फरवरी दिन शनिवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में देश के सबसे भरोसे मन्द संस्थान सदगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की टीम नेत्र रोगियों का परीक्षण करेंगी तथा आवश्यक जाँच व सलाह भी देगे। यह जानकारी एस.एन गुप्ता पब्लिक स्कूल बड़ा मील के मालिक और इस नेत्र शिविर के आयोजक सुरेश नारायण गुप्ता और राहुल गुप्ता ने संयुक्त रूप से देते हुये बताया है कि नेत्र रोगी इस निःशुल्क नेत्र का समय से आकर सबसे पहले लाभ उठाएं टीम द्वारा नेत्र रोगियों का परीक्षण किया जाएगा व जिन लोगों के आँखों में मोतियाबिंद होगा उनकाऑपरेशन भी निःशुल्क चित्रकूट में किया जाएगा मोतिया बिंद के चिन्हित मरीजों को उसी दिन कोंच से बस द्वारा चित्रकूट निःशुल्क ले जाएगा व वहां पर निःशुल्क ऑपरेशन होने के बाद कोंच वापिस छोड़ दिया जाएगा आयो जित नेत्र शिविर के बारे में बाबू जी ने बताया कि आयोजित नेत्र शिविर के लिए सभी व्यवस्था कर दी गई है, उंन्होने बता या यह शिविर सुबह दस बजे से शुरु हो जाएगा व ठीक दोपहर 2 बजे तक चलेगा उन्होंने बताया है की इस बार जिस किसी व्यक्ति को नजदीकी अथवा पास का कम दिखाई देता है या किताब या अखबार न पड़ पाता ऐसे व्यक्तियों को जाँच के बाद निशुल्क चश्मे दिये जायेंगे चश्मे लेने हेतु व्यक्ति को अपना आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर लाना होगा और उन्होंने बताया है जिन्हें भी आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या हो वह समय से आकर इस नेत्र परीक्षण का लाभ उठावे।