रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरेपुरवा में घर के अंदर कमरे में रस्सी के द्वारा फंदा बनाकर महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब इस प्रकरण की जानकारी नरैनी कोतवाली में दी गई तो मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने फोरेंसिंक एक्सपर्ट के साथ जांच पड़ताल किया और शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। घर वालो ने बताया कि
सुनीता देवी 43 बराती लाल रैदास बीती शाम घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर जान दे दी।मृतक सुनीता के पति ने बरातीलाल ने बताया की वह अपनी लड़की के ससुराल में निमंत्रण करने गया हुआ था।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा।मामले की सूचना कोतवाली प्रभारी को दी।मौके पर फोरेंसिंक एक्सपर्ट टीम के साथ पहुंची कोतवाली उपनिरीक्षक रवि कुमार ने फंदे में लटक रहे शव को नीचे उतारा और घर के सभी लोगों के बयान दर्ज किए गए।परिजनो ने बताया की सुनीता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।कई बार दवा इलाज और झाड़ फूक भी कराया।अक्सर घर में झगड़ा झांसा करती रहती थी।बीती रात्रि अचानक कच्चे घर के कमरे में लकड़ी के पोल में रस्सी का फंदा बनाकर झूल गई।कोतवाली प्रभारी राम मोहन राय ने बताया की परिजनो के मुताबिक मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात बताई गई।काफी दिनों तक ओझाओ के पास जाकर झाड़ फूक भी कराई।