सनत् कुमार बुधोलिया केसाथ नीरज
कोंच। आज कोंच नदीगाँव रोड पर ग्राम तूमरा के पास सुबह के समय एक ट्रैक्टर ट्राली सरिया गुम्मा लाद कर नदीगाँव जा रही थी और अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हों गई घटना की सूचना एसएसआई अभिलाश मिश्रा और खेड़ा चौकी के प्रभारी संतराम कुशबाहा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दबे चालक की लाश अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है इस ट्रैक्टर चालक की शिनाख्त वीरेंद्र पुत्र बहादुर निवासी नदीगाँव के रूप मे हुई है बताया गया है की मृतक वीरेंद्र भाड़े पर ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था इस घटना से मृतक के परिवार के लोगों में दुःख व्याप्त है,