शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
राजनांदगांव । जिले के जनपद पंचायत डोंगरगांव क्षेत्र क्रमांक 11 से खुज्जी निवासी कांग्रेस प्रत्याशी रविकुमार साहू को जनपद पंचायत सदस्य के लिए खड़े हुए हैं। वे खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक भोलाराम साहू के पुत्र हैं। रविकुमार साहू को बरगद का पेड़ छाप का सिबांल मिला है। रविकुमार साहू चुनाव प्रचार में नवागांव, बड़भूम, करेठी, खुज्जी का सघन दौरा कर अपने प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं।
प्रचार प्रसार के अंतिम दिवस पर उन्होंने घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों से पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लिया. मतदाताओं से रूबरू मिलकर 23 फरवरी को बरगद का पेड़ छाप पर मोहर लगाकर विजय बनाने का अपील किया।उन्हें सभी गांवों में अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है। श्री साहू एक अच्छा नेक दिल इंसान हैं, वे सभी लोगों से अच्छा मेलजोल रखते हैं। जनता के बीच उनका अच्छा संबंध है। रविकुमार साहू ने आमजनो से विनम्र विनती कि है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान देकर भारी मतों विजय दिलाकर अपने क्षेत्र को विकास की ओर ले जाने में मदद करें।