सनत कुमार बुधोलिया के साथ नीरज कुमार
*कोंच। आज शुक्रवार को विवेकानन्द द ग्लोबल स्कूल में खेल प्रति योगिता के उपरांत चेलेंजरस कार्नीवल पुरस्कार यू वितरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ, जिस मे अध्यक्षता श्री निवास निरंजन ने की जिसमे अतिथि के रूप में श्री मयंक मोहनगुप्ता अध्यक्ष बागीश्वरी साहित्य परिषद कोंच एवं बब्बू राजा नरी अध्यक्ष भारत विकास परिषद कोंच मंचस्थ रहे और इस कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में विजेता रहे बच्चो को मेडल और प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बोलते हुये अतिथि मयंक मोहन गुप्ता ने कहा की खेल मे भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चे बधाई के पात्र है और जिन्होंने खेलो मे अपनी अपनी प्रतिभा दिखाकर जीत दर्ज की खेल जीवन मे बहुत जरूरी है खेलो से ज्ञान प्राप्त होता है और तन और मन भी स्वस्थ्य रहता है उन्होंने खेलो को बढावा दिये जाने की बात कही है बब्बू राजा पटेल नरी ने कहा की बच्चो की प्रतिभा देखकर मन खुश हो गया इन बच्चो मे वास्तविक टैलेंट है जो आज दिख रहा है इस अवसर पर आभार सर सुरेन्द्र सिंह पटेल ने किया और संचालन मनीष निरंजन ने किया कई बच्चो के चेहरे पुरस्कार मिलते ही खिल उठे