सुशील कुमार मिश्रा के साथ अंकित द्विवेदी की रिपोर्ट
अतर्रा बांदा । मुखबिर की अलग-अलग सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने एक को सूखे गांजे और दूसरे को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा है।
पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाने के उप निरीक्षक बालमुकुंद शुक्ला ने बताया कि गर्गन पुरवा मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति झोले में कुछ लेकर जा रहा था उसे टोका गया और रोककर जब जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम सूखा गांजा बरामद हुआ। पकड़ा गया व्यक्ति रामस्वरूप उम्र 58 वर्ष पुत्र गंजा पहलाद सिंह का पुरवा अतर्रा ग्रामीण का निवासी है। जिसे स्वापक।औषधि मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 8/20 के तहत निरुद्ध कर जेल भेजा गया है।
वही थाना अंतर्गत महुटा चौकी के इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश प्रसाद अपने हमराही के साथ जब अपनी चौकी जा रहे थे तभी ऐचवारा मोड तालाब के पास एक व्यक्ति खड़ा था जिसे मुखबिर ने बताया कि उक्त व्यक्ति के पास अवैध तमंचा है ।हम लोगों ने उसे घेर कर पकड़ा और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से अवैध 315 बोर का तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए ।उसे 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत निरुद्ध कर जेल भेजा गया।वहीं नरैनी पुलिस ने सीताराम समर्पण महाविद्यालय के पास एक व्यक्ति को अवैध 315 बोर तंमचे एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।