एबेनेज़र पब्लिक स्कूल में विज्ञान के माडलो  की लगी प्रदर्शनी

Blog

      हरिश्चंद्र तिवारी लौना  देवेंद्र पाठक राजेंद्र पांचाल 

कोंच।       कोंच की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था एबेनेज़र पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओ ने  विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी  में हिस्सा लेकर  अपनी अपनी प्रतिभा का  बड़े ही सुंदर ढंग प्रर्दशन कर अपने मंडलों की प्रस्तुति की।   छात्र छात्राओं ने जल संरक्षण हाइड्रो प्लाज्त थ्रीडी शोलर सिस्टम, डिफरेंट टाइप ऑफ मैग्नेट,बोल कानो लाइट सैंडो एंड रिफ्लेक्शन जनरेट इलेक्ट्रिसिटी, चन्द्र यान टू बाटर हार बेस्टिंग सिस्टम ट्रांसपोर्ट सिस्टम कईं अच्छे मॉडल तैयार कर प्रस्तुत किये और लोगो को बताया कि किस प्रकार इन्हें प्रयोग करके  इनका  लाभ  लिया जा सकता है । इस विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चो ने हस्त शिल्प का बेमिशाल होनर दिखाया विद्यालय की प्रधानाचार्या के जी ग्रेसी ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये उनकी प्रतिभा को जमकर तारीफ की वही प्रबन्धक ए एक्स जोसफ ने भी सभी बच्चों के बनाये गये मॉडलों को सराहा उन्होंने कहा कि बच्चो के अंदर सृजनात्मक विचारों को लाना तथा औधोगिक से जुड़े मॉडल के द्वारा उनके अंदर हुनर पैदा करता है उन्होंने बताया कि इसमें कक्षा पांच से कक्षा आठ तक के छात्र छात्राओ ने हिस्सा लेकर अपनी  प्रतिभा को सबके सामने उजागर किया।  विज्ञान प्रदर्शनी मे विद्यालय की ओर से   देवांश नैना आयुषी अभिषेक अमन ध्रुव प्रिंस देव सहित बच्चों के बनाये गए मॉडलों की लोगो ने प्रशंसा की गई इस मौके पर शिक्षक एवं अभि भावक और छात्र उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *