ओला ऑटो चालक की मनमानी से उपभोक्तओ ठगे जा रहे

Blog

    श्रेयांश दूरवार की रिपोर्ट

कानपुर। महानगर में उन दिनों ओला ऑटो चालक की मनमानी का शिकार अनजान यात्री (उपभोक्ता) को बनाया जा रहा है ।आपको बताते चलें कि उनके द्वारा कोई भी सीधे सच्चे नागरिक अकेला भी विश्वसनीयता को आधार मानकर अपनी बुकिंग फिक्स कर देता है और गंतव्य के लिए तैयार हो जाता है किंतु ओला के चालक निर्धारित राशि से कई बार उपभोक्ता से अधिक राशि वसूलने और सलूजी करने पर उतर हो जाते हैं इससे ओला की विश्वसनीय पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं साथ ही उनकी बनी हुई छवि को खराब करने का कार्य किया जा रहा है।

एक उपभोक्ता ने  बताया कि  मैने ओला ऑटो क्रमांक UP 78 JT 2906 ke चालक अरुण तिवारी मो नंबर. 080 6287 0009  ने   गीता नगर से रेलवे स्टेशन कानपुर सेंट्रल  के लिए निर्धारित बुकिंग राशि से 45 -50 रूपये अधिक वसूल लिए जिसकी रसीद मांगने  पर कोई प्रमाणिकता नहीं दी गई उल्टे  उसके द्वारा अभद्रता की गई।इस प्रकार आए दिन इस प्रकार की घटनाएं सुनने में आ रही है ,जिससे ओला  कंपनी की विश्वसनयता गिर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *