स्थानांतरित हुए चौकी प्रभारी की भावभीनी विदाई

Blog

 

    पंचनद न्यूज़ से विजय द्विवेदी

जगम्मनपुर ,जालौन। रामपुरा थाना से पुलिस लाइन स्थानांतरित हुए जगम्मनपुर चौकी प्रभारी का क्षेत्रीय लोगों द्वारा माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई की गई।
रामपुरा थाना अंतर्गत पुलिस चौकी जगम्मनपुर से पुलिस लाइन के लिए स्थानांतरित हुए उप निरीक्षक अनुज कुमार पवार को ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों ने तिलक लगा माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जगम्मनपुर प्रज्ञादीप गौतम ने उप निरीक्षक श्री पवार के कार्यकाल को सराहनीय बताते हुए अविस्मरणीय बताया। प्रमुख समाजसेवी विजय द्विवेदी ने उनके सरल व मृदुल व्यवहार की प्रशंसा की। हरेन्द्र सिंह चंदेल अध्यक्ष सा. स. समिति ने उन्हें कर्तव्य के प्रति निष्टावान बताते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं ज्ञापित की । उपनिरीक्षक अनुज कुमार पवार ने अपनी विदाई के अवसर पर जगम्मनपुर चौकी पर अपने अल्प कार्यकाल को अविस्मरणीय बताते हुए स्थानीय लोगों के सहयोगी व्यवहार की प्रशंसा की। इस अवसर पर अंकित सेन पत्रकार ,योगेंद्र तिवारी, अमन नारायण अवस्थी ,मनोज चौरसिया, भूपेंद्र ओझा ,योगेश शाक्यवार, संदीप गुप्ता, बृजेश पंचायत सहायक, आरक्षी संजय राजपूत, आरक्षी सचिन आदि अनेक क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *