बांदा प्रेस क्लब की दरियादिली बसंतपंचमी के महापर्व पर लोगों में बांटा महाप्रसाद

Blog

 

रिपोर्ट–सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा

बांदा– जैसाकि हम सभी जानते हैं की बांदा प्रेस क्लब आज कई वर्षों से हमारे द्वारा मनाये जाने वाले त्योहारों में कुछ ना कुछअजूबा कार्य कर जिले में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है कभी शहर में रक्षाबंधन के त्यौहार में भाई की कमी से निराश हर समाज की बहनों से राखी बंधवाकर या फिर किन्नर समाज का सम्मान करते हुये उन्हें हर सम्भव मदद करने का बीड़ा उठाने पर इस क्लब के पदाधिकारियों ने हमेशा असहाय एवं गरीब लोगों की मदद करना अपना मकसद सा बना रखा है इसी क्रम मेंआज पुनः सदर बांदा में “बांदा प्रेस क्लब बांदा” द्वारा मनाये जा रहे बसंत पंचमी के महापर्व पर बांदा प्रेस के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दिनेश दद्दा निगम की अगुवाई में समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सहयोगी साथियों ने एकजुटता दिखाते हुये लगभग 100 किलो ग्राम सामग्री से निर्मित तहरी एवं खिचड़ी आदि का महाप्रसाद लोगों में वितरण किया! प्रेस क्लब द्वारा की गयी इस सराहनीय पहल पर सहयोगी साथियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुये वहाँ सेआने जाने वाले हर ब्यक्ति को प्रसाद वितरण कर बसंत पंचमी के इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनायें भी दी प्रेस क्लब की इस अनूठी पहल की स्थानीय लोगों ने बहुत प्रसंशा की है!
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम का संचालन कर रहे बांदा प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष श्री दिनेश निगम दद्दा के साथ साथ  सचिन चतुर्वेदी,  संजय मिश्रा,  सुनील सक्सेना,  श्रीष पाण्डेय,  कमल कुमार,  इदरीश भाईजान के अलावा दर्जनों सहयोगी साथी मौजूद रहे जिन्होंने प्रसाद वितरण स्थल पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ इस महाप्रसाद का कर बसंत पंचमी के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *