रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी: कालिंजर क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को ले जाकर जबरदस्ती मंतातरण कराने एवं उसके साथ दुष्कर्म §करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को भले ही गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन किशोरी के परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जिससे पूरा परिवार दहशत में है।इस मामले में कई लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। पीड़ित पक्ष के द्वारा बताया गया कि आरोपित मुस्लिम युवक लगभग तीन वर्षों से किशोरी को परेशान करता था। आए दिन शराब पीकर दरवाजे पर गाली गलौज करके किशोरी को ले जाने की धमकी देता था। इसकी शिकायत कस्बा के एक दरोगा से की गई थी। उनके द्वारा उसे कई बार समझाया गया। लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आया। और एक फरवरी की रात 10 बजे सबके सामने हाथ पकड़ कर घसीटते हुए किशोरी को कही सूनी जगह ले गया। उसको मंतातरण के लिए दबाव बनाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इस युवक के साथ फरियादी नाम का एक युवक एवं अली बख्श के दो पुत्र सहित अन्य तीन लोगों के होने का आरोप पीड़ित पक्ष द्वारा लगाया गया है। किशोरी ने भी अपने बयान में मामले की पुष्टि की है।
उधर कालिंजर थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह का कहना है कि सभी एंगल पर विवेचना की जा रही है अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा। जिन लोगों से धमकियां मिल रही है उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।