बिकाऊ प्रशासनिक जिम्मेदारों की अनदेखी से तबाह हो रही जनपद की गौशालायें- उमेश तिवारी

Blog

 

रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार

बांदा जनपद में संचालित गौशालाओं में कैद गौवंशों की दुर्दशाओं के विषय में गौरक्षा समिति आये दिन किसी ना किसी गौशाला में फैली अव्यवस्थाओं का आइना जिला प्रशासन को दिखाने का काम कर रहे हैं किन्तु वाह रे गौवंशों का दुर्भाग्य शायद इनके जमीर को लालच के दीमक ने चट कर दिया है तभी तो सबकुछ जानकर तमाशबीन बन मूकदर्शक बने हुये हैं इनका सरेआम सबकुछ देखकर अनदेखी करना आखिर किस ओर इशारा करता है शायद बताने की जरूरत नहीं लेकिन इतना जरूर है की इन बेजुबानों के हक पर खुलेआम डाले जा रहे डाका का बंदरबांट करने वाले शायद ईश्वर के न्याय से अंजान है जिस समय उसका न्याय होगा इन सभी का क्या अंजाम होगा सारी दुनिया देखेगी लेकिन धिक्कार है ऐसे अधिकारियों पर जिन्हें इन बेजुबानों के दर्द का जरा भी अहसास नहीं खैर छोडि़ए और आगे के हालात पुनः देखिये इसी बांदा जनपद के ब्लॉक महुआ अंतर्गत संचालित
महुटा एवं तेरा ब की गौशाला में गौवंशों की दयनीय स्थिति ने एक बार फिर से हमारे समाज की संवेदनहीनता को उजागर किया है जानकारी के अनुसार आज विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रवक्ता उमेश तिवारी ने मंगलवार को तेरा ब एवं महुटा की गौशालाओं का निरीक्षण किया और पाया की इस गौशाला में मीनू गया भाड़ में गौवंशों को सिर्फ सूखा पुवाल(पराली) खिलाया जा रहा है, जो किसानों द्वारा फ्री में मिल रहा है ठीक इसी प्रकार महुटा गौशाला की स्थिति तो और भी चिंताजनक है। गौशाला में गंदगी का अंबार लगा हुआ है देखकर लगता है की जैसे यहाँ पर महीनों से साफ-सफाई नहीं की गई हो। पानी की चरही में काई लगी हुई है जो कभी भी गौवंशों के लिए इंफेक्शन का कारण बन सकती है। इसके अलावा मृत गौवंशों को खुले में फेंक दिया गया है, जिसे कुत्ते और अन्य जानवर अपना आहार बना रहे हैं।
यह घटना उत्तर प्रदेश सरकार की गौ संरक्षण नीति की विफलता को दर्शाती है जबकि प्रदेश के गौ प्रेमी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ द्वारा गौवंशों के संरक्षण के लिए कई निर्देश भी दिए गए हैं लेकिन ऐसा लगता है की जिम्मेदारों के लिये उनके ठेंगे से इसीलिए यह निर्देश सिर्फ कागजों पर ही सीमित हैं धरातल पर सिर्फ अकर्मण्यता और खुलेआम भ्रष्टाचार ही नजर आ रहा है कामयाबी नदारतहै।
जिला प्रवक्ता उमेश तिवारी ने यह भी बताया की इस गौशाला में दैनिक रजिस्टर और स्टॉक की जानकारी नहीं मिली। सचिव रितिक ने बताया कि रजिस्टर उनके पास है, लेकिन गौशाला में कोई रजिस्टर नहीं रखा जाता है। यह बहुत ही गंभीर मामला है जिसके चलते सरकारी धन का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है
इस पूरे मामले में प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार की बू आती है। गौवंशों के लिए आया हुआ सरकारी धन का प्रधान और सचिव मिलकर बंदरबाट कर रहे हैं। यह बहुत ही घृणित कार्य एवं दुर्भाग्यपूर्ण है की गौवंशों को उनका हिस्सा नहीं मिल रहा है।
इस मामले में प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए तथा ऐसे भ्रष्टाचार में संलिप्त गौशाला संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही बेजुबान गौवंशों के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। हमें उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करेगा और गौवंशों को उनका हिस्सा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *