खेल छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Blog

 

सनत कुमार बुधौलिया देवेंद्र पाठक अरविंद कौशल 

उरई ।         गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 12 वर्ष एवं 15 से नीचे आयु वर्ग के खेल छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन चाहे गये है उक्त जानकारी क्रीड़ा अधिकारी शैलेन्द्र कुशवाहा  द्वारा दी गई है।   इच्छुक अभ्यर्थी को खेल साथी पोर्टल पर लागिन कर आनलाइन आवेदन करना होगा तथा पूर्ण रूप से आवेदन प्रपत्रों को भरकर डैशबोर्ड पर उपलब्ध माध्यम से निर्धारित शुल्क को ऑन लाइन खेल साथी पोर्टल के माध्यम से जमा किया जायेगा। छात्रावास में प्रवेश हेतु जिम्नास्टिक एवं तैराकी खेल से सम्बंधित वर्ष में अभ्यर्थी की आयु 01 अप्रैल को 12 वर्ष से कम एवं अन्य खेलों में 15 वर्ष से कम होनी चाहिए। जनपद एवं मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स निम्न तिथियों में आयोजित किये जायेगे। ऑन लाइन फार्म की दो प्रतियों में जिला खेल कार्यालय इन्दिरा स्टेडियम में जमा कर प्रातः 11:00 बजे से ट्रायल्स में भाग ले सकते है। आयु के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को अपने साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं नगर पालिका द्वारा ऑनलाइन जारी जन्मतिथि प्रमाण, आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि *जिम्नास्टिक एवं तैराकी(बालक वर्ग)* आयुवर्ग 12 वर्ष, जिला स्तर पर 20 फरवरी 2025, मण्डल स्तरीय ट्रायल्स झाँसी में 27 फरवरी 2025, *जिम्नास्टिक एवं तैराकी(बालिका वर्ग)* आयुवर्ग 12 वर्ष, जिला स्तर पर 22 फरवरी 2025, मण्डल स्तरीय ट्रायल्स झाँसी में 01 मार्च 2025, *कुश्ती,हॉकी, वालीबाल, बैडमिन्टन, टेबिल टेनिस एवं फुटबॉल(बालक वर्ग)* आयुवर्ग 15 वर्ष, जिला स्तर पर 20 फरवरी 2025, मण्डल स्तरीय ट्रायल्स झाँसी में 27 फरवरी 2025, *कुश्ती, हॉकी, वालीबॉल, बैडमिन्टन एवं टेबिल टेनिस(बालिका वर्ग)* आयुवर्ग 15 वर्ष, जिला स्तर पर 22 फरवरी 2025, मण्डल स्तरीय ट्रायल्स झाँसी में 01 मार्च 2025, *क्रिकेट(बालक वर्ग)* आयुवर्ग 15 वर्ष, जिला स्तर पर 21 फरवरी 2025, मण्डल स्तरीय ट्रायल्स झाँसी में 28 फरवरी 2025, *कबड्डी, बास्केटबॉल, तीरंदाजी एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जुडो एवं हैंडबॉल(बालक वर्ग)* आयुवर्ग 15 वर्ष, जिला स्तर पर 24 फरवरी 2025, मण्डल स्तरीय ट्रायल्स झाँसी में 02 मार्च 2025, *कबड्डी, बास्केटबॉल, तीरंदाजी एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जुडो एवं हैण्डबाल(बालिका वर्ग)* आयुवर्ग 15 वर्ष, जिला स्तर पर 25 फरवरी 2025, मण्डल स्तरीय ट्रायल्स झाँसी में 03 मार्च 2025 है। उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय चयन ट्रायल्स नियमानुसार जिला खेल कार्यालय इन्दिरा स्टेडियम उरई पर निर्धारित तिथियों में प्रातः 11:00 बजे से सम्पन्न किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *