कोंच जालौन मुख्य मंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गौवंश सुपुर्द किये जाने की योजना है जिसे व्यापक रूप पर प्रचारित किया जा रहा है इसी योजना के तहत बिकास खण्ड कोंच के ग्राम भदारी स्थित आस्थाई गोआश्रय स्थल में मकर संक्रांति के अवसर पर गौ पूजन कर उन्हें गुण खिलाया गया और मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत 8 लाभार्थियों को गौवंश सुपुर्द किये गए वहीं खण्ड बिकास के ग्राम छिरावली व भरसूंडा स्थित आस्थाई गोआश्रय स्थल पर 3 व 2 लाभार्थियों को गौवंश सुपुर्द किये गए इस अवसर खण्ड बिकास अधिकारी सर्वेश कुमार रवि ग्राम प्रधान पशु चिकित्साधिकारी वाल बिकास परियोजना अधिकारी पंचायत सचिव केयर टेकर सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।