सनत कुमार बुधोलिया /नीरजकुमार
कोंच। समाजवादी पार्टी के विधान सभा माधोगढ के महासचिव और जनता मे अच्छी पकड रखने वाले सतीश परिहार सामी ने कहा की यूपी मे इस समय अपराधी टाइप के लोगो का बोल बाला है और इस भाजपा, सरकार मे हर आदमी परेशान है महगाई चरम सीमा पर पहुँच गई है लोग इस जबर दस्त महगाइं से त्रस्त है उन्होंने कहा की इस भाजपा सरकार मे पिछड़े दलित और अल्प संख्यक लोगो का बड़े पैमाने पर उत्पिडन किया जा रहा उन पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे है मंत्री संजय निषाद के कारण एक धर्मात्मा निषाद नाम के व्यक्ति ने सुसाइट किया है आज मंत्री लोग लोग यह सब कर रहे है सरकार उन पर कड़ी कार्यवाही करे उन्होंने कहा की प्रदेश मे अबकी बार जनता सपा की तरफ आशा भरी निगाहों से देख ने लगी है