शिव शर्मा छत्तीसगढ़ व्यूरो चीफ
राजनांदगांव।नगर निगम चुनाव संपन्न होने के बाद अब सबकी नजर पंचायत एवं जिला पंचायत चुनाव पर टिकी है। प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। कहीं जनसभाओं का दौर जारी है, तो कहीं रैली कर रहे हैं और डीजे के साथ शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है।
वहीं राजनांदगांव जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से जिला पंचायत सदस्य हिरेन्द्र कुमार साहू को गाड़ी छाप पर लोगों का काफी समर्थन मिल रहा हैं। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से खड़े सभी प्रत्याशियों लगभग आगे चल रहे हैं। लोगों का कहना है कि हिरेन्द्र कुमार साहू काफी विजय की ओर है, जिस पर श्री साहू जी को विजय बनाने में जन समुदाय भरपूर मेहनत करते हुए जुटे हैं। अब जिला पंचायत का चुनाव में मुकाबला रोचक होता जा
रहा है। मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उम्मीदवार विभिन्न रणनीतियों का सहारा ले रहे हैं। कोई सामाजिक कार्यों को गिनाकर वोट मांग रहा है, तो कोई वादों को विकास योजनाओं में बनाकर वोट मांग रहा है। चुनाव में काफी टक्कर देखने को मिली हैं। जनता अब समझदारी से मुद्दाओं का चयन कर रही है और विकास को प्राथमिकता दे रही है। इस बार सिर्फ पार्टी नहीं बल्कि प्रत्याशी की योग्यता और उनकी छवि को देखकर वोट देंगे। इसके लिए क्षेत्र की जनता हिरेन्द्र कुमार साहू को इसके योग्य सोच रही हैं। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक12 की सदस्य के लिए विजय बनाने जुट गए।