नि:शुल्क हार्ट एवं कैंसर जांच शिविर : लायंस क्लब राजनांदगांव गुरुद्वारा में आयोजन

Blog

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट

लायंस ˈडिस्ट्रिक्‍ट्‌ 3233-C द्वारा अनुमोदित कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत लायंस क्लब राजनांदगांव क्लब एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के संयुक्त तत्वाधान में सुखमणि सत्संग सभा के सहयोग से नि:शुल्क हृदय एवं कर्क जांच शिविर तथा लिपिड प्रोफाइल, ग्लाइकोसुलेटेड Hb, जैसे जांच का नि:शुल्क पूर्व रजिस्ट्रेशन प्राप्त 230 लोगों का परीक्षण किया गया l *गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा* के सभागार में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जांच हेतु डॉ. गौरव जैन डीएनबी मेडिसिन एमडी कार्डियोलॉजी भिलाई एवं डॉ जसवंत जैन कैंसर रोग शल्य विशेषज्ञ द्वारा परामर्श सेवाएं का लाभ 300 से भी ज्यादा लोगों द्वारा लिया गया l स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लायंस क्लब की ओर से
अध्यक्ष,लायन तरणदीप सिंग अरोरा, सचिव लायन डॉ. गिरीश श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष लायन कमल किशोर साहू, लायन राजा मखीजा, संतोष लोहिया उमेद कोठारी सुदामा मोटलानी, सुरेश शर्मा, अजय लोहिया, डॉ दीपिका पटेल, राजकुमार शर्मा, रमेश कुमार गुप्ता एवं सदस्यों द्वारा प्रयास किया गया l स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम का सफल संचालन के साथ लायन गुरदीप सिंह बग्गा एवं रणदीप भाटिया द्वारा सेवाओं के लिए सदैव तत्पर रहते हुए भविष्य में सेवा कार्य करते रहने की कृतज्ञता की गई l विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव एवं पूर्व महापौर अजीत जैन द्वारा सदीक्षा भेंट के साथ आयोजन की सराहना एवं शुभेच्छा व्यक्त की गई l पद्मश्री डॉ पुखराज बाफना द्वारा डॉ गौरव जैन का परिचय देते हुए उनके रुग्ण सेवा कार्यों एवं प्रतिभाशाली कार्डियोलॉजिस्ट का लाभ लेने अनुमोदित किया गया l
लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी की ओर से डॉ गिरीश श्रीवास्तव द्वारा अध्यक्ष छतरवीर सिंह भाटिया सुखमणि सत्संग सभा तथा गुरु गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के उत्कृष्ट व्यवस्थापन तथा आयोजन हेतु आभार माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *