सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
करतल– आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर वर्षों से चली आ रही परम्परा के के अनुसार इस वर्ष भी बांदा जनपद के ब्लॉक नरैनी अंतर्गत ग्राम पंचायत रेहुंची मे भगवान् शिव के दिव्य स्वरूप के दर्शनार्थ आज ग्राम प्रधान जानकी प्रसाद राजपूत ने अपनी पंचायत स्थित रुंज नदी किनारे भगवान् भागेश्वर पहाड़ी में वृहद् मेले का आयोजन किया जिसमें भारी पुलिस ब्यवस्था के साथ क्षेत्रीय हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों ने बाबा भागेश्वर के स्थान पर पहुँच कर उनके श्रीचरणों में खिचड़ी, प्रसाद आदि अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया आपको बतादें की इस स्थान को लेकर बुजुर्ग बताते हैं की जिस समय भस्मासुर राक्षस ने भगवान् भोलेनाथ की घोर तपस्या कर उनके प्रसन्न होने के बाद जब वरदान मांगने की बारी आयी तो उसने वरदान में भोलेनाथ से यह वर मांगा की वह जिसके ऊपर अपना हाथ रख देगा वह तत्काल भस्म हो जाये और भगवान् भोलेनाथ ने भस्मासुर राक्षस को यह वरदान दे भी दिया किन्तु भोलेनाथ का यही वरदान पाकर उसने माता पार्वती सौदर्य देखकर उन्हें पाने की चाह में मदमस्त सर्वप्रथम भगवान् शिव के ही ऊपर अपना हाथ रखकर उन्हें ही भस्म करना चाहा जिससे भगवान् शिव खुद के दिये इस वरदान से बचने के लिये भागते हुये इस पहाड़ की गुफा में छिप गये थे जिससे इस स्थान का नाम भागेश्वर बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो गया जहाँ पर सैकड़ों वर्ष पूर्व से ही बुजुर्गों द्वारा भगवान् भोलेनाथ के दर्शनार्थ हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर इस मेले का आयोजन किया जाने लगा बस तभी से चली आ रही परम्परा के तौर पर आज भी यह स्थान इस नाम से प्रचलित हो गया इस परम्परा को जीवन्त रखने हेतु यहाँ पर हर वर्ष मकर संक्रांति के पावन पर्व पर वृहद् मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों महिला, पुरुष अपने परिवारीजनों के साथ इस मेले में पहुँच कर श्रद्धा भाव के साथ भगवान् भोलेनाथ के इस रूप के दर्शन कर उनकी कृपा पाने हेतु खिचड़ी आदि का भोग अर्पित करते हैं इसके तदुपरान्त इस मेले में घरेलू उपयोग एवं अन्य तरह तरह के साजो सामान से सुसज्जित दुकानों में खरीददारी कर इस मेले का आनन्द उठाते हैं!