पुकारी गौशाला में की जा रही अनियमितताओं को लेकर गौरक्षा समिति के तहसील अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी ‌नरैनी को सौपा ज्ञापन–

Blog

 

   रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार

नरैनी–आपको बतादें की विगत दिनों बांदा जनपद के ब्लॉक नरैनी की ग्राम पंचायत पुकारी में संचालित गौशाला में संरक्षित गौवंशों की संख्या में लगातार हो रही कमी एवं गौवंशों की अधिक संख्या दिखाते हुये प्रशासन को गुमराह कर गलत डिमांड लगाने को लेकर गौरक्षा समिति द्वारा शासन प्रशासन से जांच की मांग करने के बावजूद भी प्रशासनिक जिम्मेदारों द्वारा ऐसे गम्भीर मामले को लेकर अनदेखी करने से आहत होकर आज दि०16.1.2025 को उक्त मामले का संज्ञान लेने हेतु गौरक्षा समिति के तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया ने अपने सहयोगी पदाधिकारियों के साथ उपजिलाधिकारी नरैनी कार्यालय पहुँच कर प्रदेश के तेजतर्रार, गौप्रेमी, यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी जी के नाम संम्बोधित ज्ञापन सौपते हुये इस गौशाला में हुये भ्रष्टाचार की जांच कराने एवं इस कार्य में संलिप्त गौशाला संचालकों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा!
ज्ञापन देने वाले गौरक्षा समिति के पदाधिकारियों में उमेश तिवारी, अमन करवरिया, कमल किशोर, आदित्य सिंह, रवींद्र द्विवेदी, प्रदीप शर्मा तथा अनिल कुमार आदि शामिल रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *