छूटे हुए स्थानों में विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता-विधायक 

Blog

 

  सनत कुमार बुधौलिया, हरिश्चंद्र तिवारी लौना, अरविंद कौशल 

कालपी।          बहु प्रतीक्षित आटा इटौरा मार्ग की 11 किमी. लंबी सड़क  को बनाने का  कार्य प्रारंभ हो गया है। बुधवार को विधायक के द्वारा सड़क चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कार्य का भूमि पूजन  एक सादा समारोह के साथ संपन्न हुआ।

लोक निर्माण विभाग खंड तृतीय के तत्वाधान में पिपरायां गांव में आयोजित भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि आटा-इटौरा मार्ग की हालत बहुत ही खस्ताहाल होने के कारण राहगीरों तथा वाहन ऑपरेटरों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, उक्त मार्ग का निर्माण कराए जाने का काम शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि पहले सड़क तीन मीटर चौड़ी थी, लेकिन अब साढ़े पांच मीटर चौड़ाई की सड़क का निर्माण होगा। उन्होंने जनता से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि जहां-जहां की उपेक्षित सड़कें हैं, उनका निर्माण करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जोल्हूपुर- मदारीपुर रोड की 27 किमी. लंबी सड़क को मंजूरी मिल जाएगी। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था के इंजी. ब्रजेंद्र सिंह आदि के साथ विधि विधान से भूमि पूजन किया। डॉ. विनोद पुरवार, अन्नू प्रधान, सत्यनारायण वर्मा, अखिलेश कुमार, वैभव कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, नीतू कुमार ने फूल माला पहनाकर विधायक तथा अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में मनोज चतुर्वेदी, सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार, अवर अभियंता बृजेन्द्र सिंह, प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, अमित यादव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *