चोरी के माल सहित सिरसाकलार पुलिस ने पकड़े गए दो चोर

Blog

 S

SS     सनत कुमार बुधौलिया, हरिश्चंद्र तिवा 

   सनत कुमार बुधौलिया नीरज कुमार  प्रदीप दीक्षित

   सनत कुमार बुधौलिया, नीरज कुमार ,प्रदीप दीक्षित उरई। पुलिस अपर महानिदेशक कानपुर और डीआईजी झांसी द्वारा अपराध रोकने और उनको नियंत्रित करने के निरंतर दिए जा रहे निर्देशों पर थाना सिरसाकलार की पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी के समान सहित दवोच कर एक प्रभावी सफलता प्राप्त की है।

थाना सिरसाकलार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति, लुटेरे, वाहन चोर वांछित अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भिटारी बम्बा के पास से 02 शातिर चोर आलोक गुर्जुर पुत्र गजेन्द्र गुर्जर निवासी ग्राम धामनी थाना सिरसाकलार जनपद जालौन, रामसिंदूर उर्फ शंकू पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम धामनी थाना सिरसाकलार को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि 03 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 जोडी पीली धातु के कंगन चूडी तथा 01 अदद चैन पीली धातु, 01 अदद डीबीबीएल बन्दूक न0-98228 तथा वर्ष 2023 नवम्बर के महिने में ग्राम गोपलापुर में चोरी की थी। अभियुक्तगण से माल बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिरसाकलार में पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *