सनत कुमार बुधौलिया ,नीरज कुमार
कोंच। कोंच के बार संघ कार्यालय मे सम्पन्न हुए निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर , केके श्रीवास्तव ,अवधेश द्विवेदी ,महेंद्र सिंह निरंजन और ओम प्रकाश अग्रवाल, नरसिंह गहिरबार आदि के संरक्षकत्व में आज दस बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई और मतो की गिनती के बाद अध्यक्ष पद चुनाव मे राम शरण कुशवाहा को चुना गया है।
उन्होंने अपने निकटम दावेदार को नो वोटो से हरा दिया इस पद पर अमर बाबू पाठक और राकेश तिवारी मैदान मे थे दोनो लोगो को हार का मुँह देखना पड़ा और महामंत्री पद पर विनोद कुमार निरंजन व दीपक मिश्रा मे सीधी लड़ाई थी और जिसमे दीपक मिश्रा चुनाव मे बाजी मार ले गये और विनोद निरंजन को हरा दिया उपाध्यक्ष दस वर्ष से कम के एक पद पर इंद्रजीत सिंह राठौर व सोनू वाजपेयी के मध्य आमने सामने की टक्कर थी जिसमे सोनू बाजपेयी चुनाव जीत गये और कोषाध्यक्ष पद के लिए सौरभ मिश्रा और शशांक श्री वास्तव के बीच मुकाबला था चुनाव मे मतदाता ओ ने शशांक श्री वास्तव पसंद किया है और वह चुनाव जीत गये चुनाव जीते सभी पदाधिकारियों का उस अवसर पर उपस्थित वकीलों ने फूल माला डालकर स्वागत करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।