शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
राजनांदगांव । भारतीय जनता पार्टी की नगर पंचायत छुरिया अध्यक्ष प्रत्याशी अजय पटेल ने अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दी है। वे लगातार चुनाव प्रचार करने विभित्र वार्डों का दौरा कर रहे हैं इस दौरान उनके साथ प्रत्येक वॉर्ड के पार्षद प्रत्याशी भी जनता से लगातार आशीर्वाद मांग रहे हैं नगर पंचायत चुनाव में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी सहित सभी पार्षद प्रत्याशियों को जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है भाजपा की योजनाओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी लगातार जनता के बीच पहुंचकर जनता से समर्थन जुटा रहे हैं। अध्यक्ष प्रत्याशी अजय पटेल के लिए जनता से मतदान की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी अजय पटेल ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान कई स्थानों पर जनता से संवाद भी स्थापित किया उन्होंने कहा कि आप सभी से मिल रहे स्नेह और आशीर्वाद ही मेरे ऊर्जा का स्रोत है ।उन्होंने कहा मैं जनता के अपार स्नेह की ऋणी हूं और यह संकल्प लेता हूं कि छुरिया नगर पंचायत को सर्वश्रेष्ठ बना कर जन समस्यायों का निवारण को प्राथमिकता में रखूंगा । उन्होंने कहा केंद्र में भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ छुरिया नगर पंचायत में भाजपा अध्यक्ष का चयन होने से छुरिया नगर पंचायत में विकास की त्रिवेणी बहेगी।