राजनांदगांव नगर निगम अंतर्गत डायग्नोस्टिक सेंटर का निर्माण किया जाएगा

Blog
Avatar

शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ 

राजनंदगांव।          वार्ड क्रमांक 11 पार्षद प्रत्याशी छोटेलाल रामटेके वार्ड क्रमांक 12 पार्षद प्रत्याशी विशाल गढ़े,वार्ड क्रमांक 15 वार्ड पार्षद प्रत्याशी अंशुका बहेकर साथ उनके वार्डो में किया धुवाधार जनसंपर्क निखिल द्विवेदी ने कहा कि राजनांदगांव में सबसे बड़ी समस्या अस्पताल की है आज राजनांदगांव में विषयज्ञ डाक्टरो की कमी है राजनांदगांव में मेडिकल कालेज तो है लेकिन शहर के लोगो को हार्ट, किडन , ब्रेन , न्यूरोसर्जन,जैसे महत्वपूर्ण डाक्टरो की जरूरत पड़ती है तो उन्हें इलाज के लिये रायपुर नागपुर जाना पड़ता है निखिल ने कहा कि मैं मध्यम परिवार से आता हूँ जनता कें सुख दुख को बहुत अच्छे से समझता हूँ इंसान की आधी कमाई अस्पताल के चक्कर काटने में खर्च हो जाते है चुनाव जीतने के बाद कोशिश रहेगी की विशेष्यज्ञ डाक्टरो का सप्ताह में अलग अलग दिन ओपीडी रहेगी और नगर निगम के लोगो को सस्ते दर पर उचित इलाज उपलब्ध हो पायेगा डायग्नास्टिक सेंटर का निर्माण किया जायेगा जिसके तहत नगर निगम में निवास करने वाली जनता का MRI सिटी स्कैन सोनोग्राफी की जांच मिनिमम दर पर तक किया जायेगा और सभी प्रकार के जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी

जनसंपर्क केआर दौरान मुख्यरूप से महापौरप्रत्याशी निखिल द्विवेदी , पूर्व महापौर हेमा देशमुख ,जितेंद्र मुदलियार, साहिद भाई,सूर्यकांत जैन, दौलत चंदेल आसिफ अली मेहुल मारू,अमित चंद्रवंशी,ऋषि शास्त्री,विवेक बहादुर, गणेश पावर, हनी घरेवाल, राजा यादव ,ऋषभ निर्मलकर,राम शास्त्री,शीतल वर्मा,सागर्य तिवारी,लक्की जैन,अभिमन्यु मिश्रा,क्रिश आशीष रामटेके, मुस्तफा जोया,जंघेल,मुकेश मोजेश,श्रेयस साहू,अमन हाथीवेट,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *