जहरीली शराब के सेवन 7 लोगों की मौत

Blog
Avatar

सनत कुमार बुधौलिया इंदल प्रसाद खटीक दीनदयाल साहू

बिलासपुर।   बिलासपुर जिले के लोफंडी  के कुछ लोगों ने जहरीली शराब  के  सेवन करने से 7 लोगों की मौत हो गई । मृतकों में गांव के  सरपंच का पुत्र भी शामिल है । 20 अन्य लोगों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती  कराया गया है,जहां 4 लोगों की हालत अभि भी गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के तुरंत बाद डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची और बीमार लोगों का इलाज पूरी मुस्तैदी से कर रही है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार, बिलासपुर के लोफन्दी में महुआ शराब पीने से बुधवार को पहले एक की मौत हुई फिर दो लोगों की जान गई। बिमारी समझकर इन सभी का अंतिम संस्कार करवाया गया। इसके बाद शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान कई दिनों से महुआ शराब पीने की बात सामने आई। मरने वाले सभी एक ही गांव के थे।

बताया जा रहा है कि, जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों में सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है। स्थानीय निवासी जैजै राम पटेल ने बताया कि, मृतकों में कन्हैया पटेल, कोमल लहरे, शत्रुघ्न देवांगन, डल्लू पटेल, बलदेव पटेल और  कोमल देवांगन शामिल हैं। पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। एक और मरीज पवन कश्यप को भी बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रिफर किया गया है। लगातार लोगों की हालत बिगड़ने से इलाके में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *