वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में धूमधाम के साथ हुआ आपरेटर का विदाई समारोह

Blog

 

रिपोर्ट--सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा

बांदा– किसी ने शायद सच ही कहा है की इंसान के अच्छे कर्म ही उसे उंचाईयों तक पहुंचाते है और कोई भी व्यक्ति जिस समाज या विभाग में रहकर ईमानदारी के साथ लगन से कार्य करते हुये मृदुभाषी होकर अपने करीबियों से एक अजब सी चाहत बनाकर कार्य करता है उसे उसके आस पास रहने या उससे जुड़े रहने वाले सभी लोग सारे भेदभाव भुलाकर उसे दिल से चाहते हैं और उसके द्वारा अपने पद की गरिमा रखते हुये कार्य करने पर वहाँ से उसके पद से कार्यमुक्त होने पर उसकी विदाई समारोह में एक ऐसा आयोजन करते जो उसके लिये एक यादगार बन जाता है जिसका एहसास उसे हमेशा रहेगा कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला बांदा शहर से चंद कदम दूर भूरागढ़ में संचालित जल निगम कार्यालय में जहाँ पर आपरेटर के पद पर तैनात श्री फूलचन्द्र सिंह के अपने आपरेटर के पद से कार्यमुक्त होने पर विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अधिशाषी अभियंता श्री लोकेश शर्मा की अगुवाई में एकजुटता दिखाते हुये अपने बीच कार्यरत श्री फूल चन्द्र सिंह की विदाई समारोह का भव्य आयोजन कर एक मिशाल पेश की इस कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने उनके सरल स्वभाव एवं कार्य के प्रति उनकी लगनशीलता को लेकर उनके सम्मान में अपने अपने विचार प्रस्तुत कर उनके कार्यों के प्रति एक लगनशील व्यक्ति होने सहित उनकी बड़ी प्रसंशा करते हुये कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया अपने प्रति विभागीय अधिकारियों का इतना प्यार और लगाव देखकर श्री फूल चन्द्र भावविभोर होकर अनायास ही भावुक नजर आये!
इस कार्यक्रम में।  लोकेश शर्मा अधिशाषी अभियंता के साथ साथ   विमल कुमार शर्मा सहायक अभियंता,   प्रदुम्न कुमार गुप्ता,  तेजस,  शशांत शेखर, अनुज कुमार,  प्रशांत कनौजिया अवर अभियंता,  अजय कुमार खरवार के अलावा विभागीय समस्त कर्मचारी मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *