*सड़क सुरक्षा माह के दौरान स्काउट और गाइड के छात्रों ने लिया भाग

Blog

शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ 

खैरागढ़।          पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान त्रिलोक बंसल(भा. पु. से ),के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नितेश कुमार गौतम के मार्गदर्शन यातायात शाखा प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ के आडिटोरियम केम्पस -2 मे पुलिस अधीक्षक महोदय श्री त्रिलोक बंसल जी की द्वारा किया गया.
समापन समारोह मे वनमण्डलाधिकारी श्रीआलोक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री प्रेमकुमार पटेल एसडीएम खेरागढ़ टकेश्वर साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश कुमार गौतम डी. एस पी श्री प्रदीप येरेवार एस डी ओ पी श्री लालचंद मोहले रक्षित निरीक्षक श्री के. देव राजू, थाना प्रभारी श्री अनिल शर्मा एवं स्टॉफ के साथ ही स्कुल, कॉलेज के शिक्षक /शिक्षिकाओ सहित छात्र /छात्राओं की लगभग 700 संख्या की उपस्थिति गरिमामयी रही.यातायात पुलिस खैरागढ़ के द्वारा 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा माह मनाने का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओ को रोकने तथा दुर्घटना होने पर
घायलों की मदद करने सहित वाहनों के दस्तावेज पूर्ण करने, लाइसेंस, बीमा, हेलमेट वितरण, नुककड़, नाटक के साथ ही जान माल की होने वाली भयावह क्षति को लेकर आमजनों मे जागरूकता लाने जागरूकता रथ पूर्ण जिले मे घूम घूम कर गली मोहल्ले मे जागरूक किये. सड़क सुरक्षा माह के दौरान स्काउट गाइड, एन. सी. सी एवं सड़क सुरक्षा मितान, गुड सेमेरिटन, नुककड़ नाटक, स्वास्थ्य विभाग, सारथी (चालक ) को सम्मानित किया तथा विभिन्न प्रतियोगिता मे शामिल प्रतिभागी को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को उत्साह वर्धन हेतु इनाम का वितरण किया गया
यातायात नियमों का पालन न करने वालो पर सख्ती से कार्यवाही एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जन जागरूकता अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *