सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा। जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि केन जल की मंगल आरती श्रद्धालुओं ने बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ संपन्न की। यह आरती कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को बांदा नगर क्षेत्र अंतर्गत भूरागढ़ क्षेत्र के केन नदी घाट पर आयोजित किया जाता है, इसका आयोजन विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयोजकत्व में किया जाता है। मितेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य नदियों की महत्ता बताना, नदियों के अस्तित्व को बचाए रखना, नदी के संरक्षण तथा मानव जीवन में इन नदियों के महत्व को लेकर जागरूक करना है। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों एवं अन्य पधारे हुए श्रद्धालुओं ने केन मां की मंगल आरती की और हाथ जोड़कर केन मां से आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति के जिलाध्यक्ष एवं गंगा समग्र के जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने अपने वक्तव्य में कहा कि केन मां हम सबकी जीवनदायनी है इसलिए इसकी रक्षा और सुरक्षा हम सभी को मिलकर करनी होगी तथा इसके महत्व को बनाए रखने में सभी लोग समिति का सहयोग करें जिससे जीवनदायनी केन मां का अस्तित्व बरकरार रहे। इस दौरान कार्यक्रम में इस मौके में उपस्थित शिवानी सिंह गौतम जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ दीपक शुक्ला जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्र प्रजापति नगर अध्यक्ष बृजकिशोर द्विवेदी नगर उपाध्यक्ष रामकरण पाल जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति सहित तमाम पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।