गौशालाओं में अव्यवस्था ,गायों के भोजन के नाम पर खड़ी पराली

राज्य

 

 

           रिपोर्ट सोनू करवरिया

नरैनी।     नरैनी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुर्रा में संचालित अस्थाई गौशाला के हालात देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।  गौशाला के अंदर सभी गौ वंश एक एक तिनका बीनकर खाने को मजबूर है।

गौ वंशो को सिर्फ खड़ी पराली ही खिलाई जा रही है। जिससे गौ वंश का पेट भी नहीं भर रहा है। जिससे कमजोर होकर मृत हो रहे हैं। इस गौ शाला में  लगभग 4 गोवंश मरणासन्न स्थिति में बीमार मिले। एक गौ वंश को जिंदा पानी के गड्ढे में फेक दिया गया है जो तड़प रही थी। जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं। इस प्रकार की निर्दयता शायद कोई भी नहीं कर सकता है लेकिन आप इस गौ शाला में देख सकते हैं।इस गौ शाला की अनियमितताएं कई बार उच्चअधिकारीयों को बता चुके हैं लेकिन इस गौशाला के ग्राम प्रधान और सचिव पर किसी भी प्रकार की कोई कारवाई नहीं की जाती है। जिससे यहां के जिम्मेदार अपनी मनमानी तरीके गौ वंश को ठंड में मरने को मजबूर कर रहे।

ऐसी व्यवस्था हर गौशाला में देखने को मिल रही है
आखिरकार बांदा की जिम्मेदार अधिकारी कर क्या रहे हैं। गौ शाला में केवल दिखावा मात्र के लिए भूसा और अन्य सामग्री रखी जाती है।
भीषण ठंड में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी गौशाला में देखने तक नहीं जा पा रहा कि गौ वंशों की क्या हालात हैं। और किस प्रकार गौ वंश अपनी जिंदगी जी रहे हैं।
जिम्मेदार लोग माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है और उनकी छवि को खराब कर रहे हैं। अब देखना यह की इस प्रकार की लापरवाह ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव पर क्या कार्रवाई होती है या फिर आपसी तालमेल बनाकर रफा दफा किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *